एसडीएम और तहसीलदार ने फैक्ट्री को किया सील,2500 लीटर दूध,300 किलो पनीर सहित भारी मात्रा में अन्य सामग्री जब्त
भिलाई। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशा निर्देश पर फैक्ट्री में दबिश देकर बड़ी कार्यवाही की गई। अनुविभागीय दंडाधिकारी भिलाई 3 महेश सिंह राजपूत और तहसीलदार पवन सिंह ठाकुर ने सूचना पर कुम्हारी में एक फैक्ट्री में गुरुवार की शाम छापा मारा। लगभग 300 किलो पनीर, स्कीम मेड पावडर 55 बोरी, दूध 2500 लीटर, फ्रायला पाल्म ऑयल 43 टीना और 37 पैकेट डालडा मौके से जब्त किया गया। एसडीएम ने फैक्ट्री को सील कर आगे की कार्यवाही के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सूचित किया। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी नारद कोमरे द्वारा खीर सागर पटेल और नमूना सहायक के साथ फैक्ट्री पहुंचकर जब्त पनीर का सैंपल लिया गया और लैब में जांच के लिए भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि पंद्रह से बीस दिन में लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी।