अब कक्षा 12वीं तक के इन छात्रों को मिलेंगे स्पेशल स्मार्टफोन, इस राज्य ने की पहल

अब कक्षा 12वीं तक के इन छात्रों को मिलेंगे स्पेशल स्मार्टफोन, इस राज्य ने की पहल

नई दिल्ली। राजस्थान के छात्रों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। वहां की राजस्थान सरकार ने कक्षा 12वीं तक के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य के दृष्टिबाधित छात्रों को विशेष स्मार्टफोन दिए जाएंगे, जिससे उन्हें पढ़ाई में मदद मिलेगी। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। 

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हाल ही में कहा कि राजस्थान सरकार सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक के दृष्टिबाधित छात्रों को ब्रेल लिपि के स्पेशल स्मार्ट फोन वितरित करेगी। बता दें कि मंत्री दिलावर कोटा दक्षिण नगर निगम के एक वार्ड में आयोजित 'सरकार आपके द्वार समस्या समाधान' शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की 'चाइल्ड विद स्पेशल एजुकेशन स्कीम' के सहत समावेशी शिक्षा के तहत राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्रों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से सहायक उपकरण फ्री में दिए जाते हैं।