युवा नेता चिराग ने की रोताही मेले को बाजार ग्राउंड से दूसरी जगह पर लगाने की मांग

युवा नेता चिराग ने की रोताही मेले को बाजार ग्राउंड से दूसरी जगह पर लगाने की मांग

सक्ति से मोहन अग्रवाल की रिपोर्ट 

सक्ती। सक्ती में रोताही मेले का आयोजन पहले बाजार ग्राउंड में होता था, लेकिन जबसे जिला बना है, उस मैदान में जिला आरक्षी केन्द्र होने के कारण रोताही बाजार को अन्ययत्र जगह लगा दिया जाता था। पिछले साल जिस जगह पर रोताही बाजार लगाया गया, वह जगह छोटी थी और पास में ही अंग्रेजी और देसी शराब दुकान और चखना सेंटर भी था। इसके चलते रोजाना कोई न कोई घटना, वाद-विवाद, लूटपाट होती थी। वहीं असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी हमेशा लगा रहता है। पिछले साल मर्डर की भी घटना हुई थी, जिससे लोगों का डर बना हुआ है। भाजयुमो के नेता चिराग़ अग्रवाल ने एक आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को देकर निवेदन किया है कि इस वर्ष रोताही बाजार वहां न लगाकर अन्यत्र स्थान में लगाया जाए।