यह है सबसे फास्ट मेड-इन- इंडिया ICE कार, मात्र 4.4 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड का है दावा
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी कार 2024 BMW M340i स्पोर्ट्स सेडान को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह कार सिर्फ 4.4 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है, जो इसे देश में सबसे फास्ट BMW कार और मेड-इन-इंडिया ICE कार बनाता है।
कार की शुरुआती कीमत 74.90 लाख रुपए रखी गई है। ग्राहक इसे ऑनलाइन या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं और डिलीवरी जल्द ही शुरू की जाएंगी।
बीएमडब्ल्यू M340i का मुकाबला ऑडी S5 स्पोर्टबैक और मर्सिडीज AMG-C43 जैसी कारों से है। स्टैंडर्ड 3 सीरीज पर बेस्ड इस स्पोर्टी सेडान को कंपनी ने पहली बार भारत में 2021 में लॉन्च किया था और इसके बाद दिसंबर 2022 में मामूली अपडेट के बाद पेश किया गया था। अब कार को कुछ कास्मेटिक अपडेट, नए कलर ऑप्शन और एडवांस्ड फीचर्स के साथ उतारा है।