चंदनिया पारा, जांजगीर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा। जांजगीर जिले के चंदनिया पारा में भक्तिमय माहौल के बीच श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। इस पावन अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर मंगल कलश धारण कर नगर भ्रमण पर निकलीं। पूरे क्षेत्र में हरि नाम संकीर्तन और भक्ति की गूंज सुनाई दी।
धार्मिक उल्लास के साथ हुआ शुभारंभ
श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ आचार्य अश्वनी कुमार पांडे के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण, पूजा-अर्चना और हवन के साथ हुआ। यजमान के रूप में श्रीमती स्वाति दीपक यादव ने कथा का श्रवण किया इसके साथ भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण किया आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया, जहां श्रीकृष्ण लीला, भक्त प्रहलाद, ध्रुव चरित्र और गोवर्धन पूजा जैसे प्रसंगों की कथा श्रवण कर श्रद्धालु आध्यात्मिक आनंद ले रहे हैं।
शोभायात्रा ने मोहा मन
कलश यात्रा के दौरान भक्तगण श्रीकृष्ण भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। पूरे मार्ग पर फूलों की वर्षा की गई और भक्तों ने श्रीकृष्ण, राधा और गोपियों के रूप में मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कीं।
भक्ति का अमृतमय प्रवाह
इस आयोजन में प्रसिद्ध कथा वाचक द्वारा भागवत कथा के दिव्य प्रसंग सुनाए जा रहे हैं। भक्तगण श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, गोवर्धन पूजा, रुक्मिणी विवाह और गीता उपदेश जैसे प्रसंगों का श्रवण कर आत्मिक शांति प्राप्त कर रहे हैं।
विशाल भंडारे और महाप्रसाद का आयोजन
कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है।
चंदनीय पारा के समस्त भक्तों से इस दिव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित करने की अपील की गई है।