ICC Champions trophy 2025 : कोहली रचेंगे इतिहास, तोड़ेंगे 'क्रिस गेल' का रिकॉर्ड

ICC Champions trophy 2025

ICC Champions trophy 2025 : कोहली रचेंगे इतिहास, तोड़ेंगे 'क्रिस गेल' का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान (100*) और फ‍िर ऑस्ट्रेल‍िया (84) के ख‍िलाफ पार‍ियां खेलीं, उसके बाद एक बात तो साबित हो गई है कि जब मसला रनचेज का हो तो उनसे बड़ा कोई ख‍िलाड़ी नहीं हैं। अब कोहली की नजर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल पर टिकी हैं, जो 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना हैं। न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ होने वाले इस फाइनल में विराट कोहली वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पछाड़कर अपना नाम रिकॉर्डबुक में लिखवा लेंगे। वहीं कोहली रनचेज करते हुए 8 हजार से ज्यादा रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं। व‍िराट कोहली के नाम चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में 17 मैचों में 746 रन हो गए हैं। जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं। ओवरऑल अब उनके आगे केवल क्रिस गेल हैं, ज‍िन्होंने 17 मैचों में 791 रन बनाए हैं।