खोखरा पंचायत चुनाव में दुर्गा अजय राठौर की शानदार जीत

लोकेश राठौर ने जिला पंचायत में रचा इतिहास
जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा। नवागढ़ ब्लॉक के सबसे बड़े पंचायतों में से एक ग्राम पंचायत खोखरा में हुए प्रतिष्ठापूर्ण सरपंच चुनाव में दुर्गा अजय राठौर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गायत्री सूरज को 218 मतों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस चुनाव में 82% से अधिक मतदान हुआ, जिसमें कुल 1506 मत प्राप्त कर दुर्गा राठौर विजयी रहीं।
प्रतिद्वंदी गायत्री सूरज को 1288 मत, तीसरे स्थान पर रही रामकुमारी रमेश को 1043 मत, और चौथे स्थान पर रहीं निर्मला राधे थवाईत को 810 मत प्राप्त हुए।
जिला पंचायत सीट क्रमांक-1 से युवा लोकेश राठौर की ऐतिहासिक जीत
जिला पंचायत सीट क्रमांक-1 पर युवा नेता लोकेश राठौर ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजीत साहू को करारी शिकस्त दी। इस चुनाव में लोकेश राठौर को जबरदस्त जनसमर्थन मिला और उन्होंने खोखरा पंचायत में भारी मतों से बढ़त बनाई।
इस जीत के साथ ही ग्राम पंचायत खोखरा और जिला पंचायत सीट क्रमांक-1 में नए नेतृत्व का आगाज हुआ है। दोनों विजयी प्रत्याशियों ने जनता का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र के विकास के लिए संकल्प लिया।