गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार पुलिया से टकराई, दो की मौत

गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार पुलिया से टकराई, दो की मौत

मृतक बंगलुरू के रहने वाले
फरसगांव के पास एक्सीडेंट
जगदलपुर (चैनल इंडिया)। महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं की एक कार आज शनिवार को सडक़ हादसे का शिकार हो गई। इसमें कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बंगलुरू निवासी एक परिवार अपनी कार से प्रयागराज के महाकुंभ में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान फरसगाव के पास स्थित एनएच 30 में बड़े मोड़ के पास कार पुलिया से टकराने के बाद सडक़ हादसे का शिकार हो गई। इसमें कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को एम्बुलेंस 108 की मदद से फरसगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि बेहतर इलाज के लिए घायलों को रायपुर रेफेर किया जा रहा है। इसके साथ ही घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। 

प्रयागराज से लौट रही कार पेड़ से टकराई, भिलाई की महिला की मौत
शहडोल-पंडरिया मार्ग पर ग्राम तरच के पास शुक्रवार को प्रयागराज से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई। हादसे में जहां पत्नी की मौत हो गई, वहीं वाहन चला रहे उसके पति और सवार अन्य परिजन भी गंभीर रूप से घायल हो गए है।  बीएमओ दीपेंद्र धुर्वे ने बताया कि भिलाई निवासी राखी सिकदार उम्र 60 वर्ष की गले और सिर में गंभीर चोट होने के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रयागराज से कुंभ स्नान कर छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई निवासी कार से लौट रहे थे। श्रद्धालुओं से भरी कार मोड पर पेड़ से टकराकर सडक किनारे खाई में जा गिरी। कार में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे।