महिला दिवस के अवसर पर महिला नेतृत्व पर संवाद

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। कल दिनांक 7/03/2025 को साहू भवन नगरी में खोज एवं जनजागृति समिति जयंतीनगर के तत्वधान में महिला नेतृत्व पर संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें नगरी ब्लाक के लगभग 300 महिलाओं ने भाग लिया और अपने वक्तव्य में कहां की 8 मार्च महिला दिवस महिलाओं का संघर्ष करके मजदूरी पर समान अधिकार एवं वोट डालने का हक को लिया था। इसी संघर्ष को आगे बढ़ते हुए पुरुष प्रधान समाज में अपनी संघर्ष को जारी रखना जरूरी है चाहे महिला को संपत्ति का अधिकार हो, स्वतंत्रता का अधिकार हो, नेतृत्व करने का अधिकार हो, हमेशा घर परिवार समाज एवं सत्ता ने पीछे धकेला है इसी संवाद कार्यक्रम में वक्ता के रूप में आए राजिम केतवास ने कहा कि हमें आजादी के इतने वर्षों बाद भी पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को धरातल में अधिकार दिखाई नहीं देता। खोज संस्था के अध्यक्ष सरस्वती ध्रुव द्वारा कहा कि महिला कितनी भी संघर्ष करके अपनी पहचान समाज में बनती है लेकिन उसे पिता पति के नाम के साथ जोड़कर देखा जाता है। इसी तारतम्य में महिला बाल विकास के सुपरवाइजर हेमंत बंजारे, अनीता साहू, पिंगला साहू, मोतीन बाई सरपंच खल्लारी, गनेशिया बाई भूतपूर्व सरपंच तांगापानी, मुकेश्वरी ध्रुव सरपंच भैसामुड़ा, सुरेखा पंच जबर्रा, संतोषी मांडवी,सेवती बाई अध्यक्ष, अलका साव,जलेश्वरी साहू, विनीता कोठारी नगरी पार्षद बागेश्वरी साहू, अंबिका ध्रुव,टोमिन साहू मितानिन, ताराबाई,सविता साहू जोगेश्वरी साहू, मिकी गुप्ता और खोज संस्था कार्य के कार्यकर्ता नंदिनी साहू धनेश्वरी जगत सिंधिया मरकाम, उमा ध्रुव आदि ने उपस्थित होकर अपनी वक्तव्य को रखे।