एनसीसी कैडेटों ने नुक्कड़ नाटक से दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 1 सीजी एनसीसी बटालियन कोरबा के अंतर्गत शा. उ. मा. वि. क्र. 1 जांजगीर ट्रूप क्रमांक 325 के एनसीसी कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित रैली एवं नाटक में कैडेटों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान कलेक्टर आकाश छिकारा ने कहा हमारी बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। महिलाओं को उनका अधिकार व सम्मान मिल रहा है। कलेक्टर द्वारा प्राचार्य पारिया, एनसीसी अधिकारी दिनेश चतुर्वेदी एवं कैडेटों को नाटक के लिए स्मृतिचिह्न प्रदान किया गया। नाटक की प्रस्तुति एनसीसी अधिकारी दिनेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कैडेट समृद्धि शर्मा, शोभिता, शिवानी, रीनू, सोनालिका, तनु, स्वर्णिम एवं निधि द्वारा की गई। इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी अनिता अग्रवाल, व्याख्याता दीपक यादव, स्पोर्ट टीचर शालिनी एवं लाइब्रेरियन नेहा के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।