लड़की को 'अश्लील' मैसेज भेजना युवक को पड़ा भारी, अब कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा, जाने पूरा मामला

लड़की को 'अश्लील' मैसेज भेजना युवक को पड़ा भारी, अब कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा, जाने पूरा मामला

मुंबई। सोशल मीडिया का ट्रेंड कदर बढ़ गया है कि लोग दिन रात उसी में लगे रहते हैं। अब तो लोग सोशल मीडिया पर अनजान लड़कियों के पोस्ट पर कमेंट करते हैं या फिर उनको डायरेक्ट मैसेज करते हैं। हालांकि, वे इस बात से बिलकुल ही अनजान रहते हैं कि डिजिटल सबूत मिटाना नामुमकिन है, चाहे वे मैसेज डिलिट ही क्यों ना कर दें। अगर लड़की आपके खिलाफ केस कर दे तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है। जी हां, ऐसे ही मामले में एक शख्स को तीन महीने की जेल की सजा हुई है।

दरअसल, मुंबई की एक सत्र अदालत ने फैसला सुनाया है कि रात में किसी अनजान महिला को ‘आप पतली हैं, बहुत स्मार्ट और गोरी दिखती हैं, मैं आपको पसंद करता हूं’ जैसे मैसेज भेजना अश्लीलता के समान है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) डी जी ढोबले ने एक पूर्व पार्षद को व्हाट्सऐप पर अश्लील संदेश भेजने के आरोप में एक व्यक्ति की सजा को बरकरार रखते हुए ये टिप्पणियां कीं। अदालत ने 18 फरवरी को सुनाए आदेश में कहा कि अश्लीलता का मूल्यांकन ‘समाज के मानको’ को देखते हुए किया जाना चाहिए।

अदालत ने कहा कि शिकायतकर्ता (पार्षद) को रात 11 बजे से 12.30 बजे के बीच तस्वीरें और संदेश भेजे गए। इसमें लिखा था, ‘आप पतली हैं, आप बहुत स्मार्ट दिखती हैं, आप गोरी हैं, मेरी उम्र 40 साल है, आप शादीशुदा हैं या नहीं? और ‘‘मैं आपको पसंद करता हूं।’ अदालत ने कहा कि कोई भी विवाहित महिला या उसका पति जो ‘प्रतिष्ठित है और (पूर्व) पार्षद’ है, ऐसे व्हाट्सऐप मैसेज और अश्लील तस्वीरों को बर्दाश्त नहीं करेगा।