छत्तीसगढ़ राज्य के विकास को "गति" प्रदान करने वाला बजट - विजय केसरवानी

छत्तीसगढ़ राज्य के विकास को "गति" प्रदान करने वाला बजट - विजय केसरवानी

बलौदाबाजार से उमेश भाजपाई की रिपोर्ट
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी द्वारा प्रस्तुत हस्तलिखित ऐतिहासिक बजट को राज्य के विकास को नई गति और दिशा प्रदान करने के साथ जन आकांक्षाओं तथा आशाओं को साकार करने वाला ऐतिहासिक बजट' बताते हुए भाजपा नेता विजय केसरवानी ने कहा कि 2024-25 में छत्तीसगढ़ का बजट GYAN  (गरीब युवा अन्नदाता नारी) पर केंद्रित था, लेकिन यह बजट "GYAN" के विकास की गति बढ़ाने हेतु “GATI” थीम  (गुड गवर्नेंस, एक्सिलेटिंग इन्फ्रस्ट्रक्चर,  टेक्नोलॉजी एवं इन्ड्रस्ट्रियल ग्रोथ) पर केंद्रित है। 
केसरवानी ने आगे कहा कि बजट में पेट्रोल की कीमत में एक रुपए की कमी एवं तीर्थयात्रा योजना के पुनः प्रारंभ किए जाने के महत्वपूर्ण प्रावधान के अतिरिक्त गरीबों के लिए 18 लाख आवास योजना हेतु 875 करोड़ रुपये के साथ ही महतारी वंदन योजना के लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है। नगरनिगम क्षेत्रों में सुनियोजित विकास हेतु मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
कुल मिला कर बजट में गांव, नगर, गरीब, किसान, महिला, छात्र, युवा, व्यापारी, मध्यम वर्ग, कर्मचारियों सहित सभी वर्गों के उत्थान के प्रावधान किए गए हैं।
केसरवानी ने राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष में छत्तीसगढ़ राज्य के प्रगति को "गति" प्रदान करने वाला बजट प्रस्तुत करने हेतु मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं वित्तमंत्री ओपी चौधरी का अभिनंदन एवं आभार प्रगट किया है।