अपने किए घोषणा पर कर रहे अमल सरपंच चुम्मन ध्रुव

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद। पंचायत चुनाव के समय ग्राम पंचायत कोकड़ी में सरपंच पद पर चुनाव लड़ रहे चुम्मन ध्रुव ने एक घोषणा पत्र जारी कर चुनाव मैदान में उतारा था। अपने घोषणा पत्र में कहा था यदि मैं सरपंच निर्वाचित होता हूं तो कोकड़ी ग्राम पंचायत के जितने भी बेटियों की शादी होगा तो 1 हजार रुपए देने की घोषणा किया था । चुम्मन ध्रुव सरपंच निर्वाचित होने के बाद ग्राम की बेटी वर्षा ध्रुव के शादी होने पर अपने किए घोषणा को अमल करते शादी घर पहुंच कर दुल्हन को 1 हजार रुपए नगद दिए। इस मौके पर पंच ईश्वर ध्रुव, ललिता ध्रुव, भुमती ध्रुव भीषण ध्रुव ग्राम पटेल सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।