नौकरी अपडेट: रेलवे करने जा रहा 32,438 पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख 23 फरवरी

नई दिल्ली। ग्वालियर रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से सीपीसी पे मैट्रिक्स के लेवल 1 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये भर्ती कुल 32,000 पदों के लिए की जाएगी। इच्छुक कैंडिडेट्स रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये रेलवे की 2024 की आखिरी भर्ती है। इसके लिए आयु सीमा 18 साल से 36 साल तक होना चाहिए। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 23 फरवरी है। फॉर्म संशोधन की तिथि 25 फरवरी से छह मार्च तक है। इसमें पदों की संख्या कुल 32438 हैं।
ऐसे होगी परीक्षा :
सबसे पहले परीक्षार्थी का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षण से किया जाएगा। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण होगी। दस्तावेजों का सत्यापन होगा और अंत में मेडिकल टेस्ट होगा।
आवेदन शुल्क :
पीडब्ल्यूबीडी महिला/ट्रांसजेंडर/ भूतपूर्व सैनिक कैंडिडेट्स और एससी/एसटी/अल्पसंख्यक समुदाय/ आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को 250 रुपये का आवेदन शुल्क दिया जाएगा। अन्य सभी के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क रखा गया है।
आवेदन करने का तरीका:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होमपेज पर भर्ती वाली लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आवेदन फार्म भरें और सबमिट कर दें। अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट देखें।