युवा नेता लौकेश राठौर को एडीएम ने सौंपा जिला पंचायत सदस्य का प्रमाण पत्र

विधायक व्यास कश्यप व रमेश पैगवार रहे मौजूद
जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा। जिला पंचायत चुनाव में क्रमांक एक जांजगीर-चांपा के खोखरा क्षेत्र से विजयी हुए युवा नेता एवं समाजसेवी लौकेश राठौर को एडीएम द्वारा जिला पंचायत सदस्य का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विधायक व्यास कश्यप और कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पैगवार विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने लौकेश राठौर को बधाई देते हुए कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता और जनसेवा की प्रतिबद्धता से खोखरा क्षेत्र समेत पूरे जिले का विकास नई ऊंचाइयों को छुएगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उपस्थित होकर लौकेश राठौर का स्वागत किया और उन्हें जीत की बधाइयाँ दीं। समर्थकों ने इसे क्षेत्र के विकास और बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
लौकेश राठौर ने इस अवसर पर सभी मतदाताओं, कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए ठोस कार्ययोजनाएँ बनाने और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम के दौरान उत्साह का माहौल देखने को मिला, और समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ अपने युवा नेता का अभिनंदन किया।