BHILAI BREAKING : दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी
भिलाई से जॉन बी प्रसाद की रिपोर्ट
भिलाई। मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध दुर्ग रेलवे स्टेशन में आरपीएफ के हत्थे चढ़ा है। ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से वह सफर कर रहा था। मुंबई पुलिस से इनपुट मिलने के बाद दुर्ग रेलवे स्टेशन में नाकेबंदी की गई और संदिग्ध पकड़ाया। दुर्ग आरपीएफ ने उसे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से उतारकर हिरासत में लिया है। संदिग्ध का नाम आकाश (30) बताया जा रहा है। दुर्ग आरपीएफ टीआई एसके सिन्हा ने बताया कि मुंबई पुलिस से एक फोटो भेजा गया था। मुंबई पुलिस से इनपुट मिला कि आकाश नाम का यह शख्स दुर्ग की ओर ट्रेन से निकला है। यह नहीं पता था कि किस ट्रेन में हैं। इसके बाद दुर्ग रेलवे स्टेशन पर मुंबई से आने वाली सभी ट्रेनों की तलाशी ली गई। इस दौरान ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से संदिग्ध को उतारा गया है। फिलहाल वह दुर्ग आरपीएफ की कस्टडी में है। मुंबई पुलिस को सूचना दे दी गई है। मुंबई पुलिस दुर्ग के लिए रवाना हो चुकी है और वही उससे पूछताछ करेगी।बता दें मुंबई में एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे हुई। इस हमले में एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। घायल सैफ को रात में ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल सैफ अली खान खतरे से बाहर है।