फाइनल से पहले 'श्रेयस अय्यर' की लिए खुशखबरी, अब फिर मिलेगा 'BCCI कॉन्ट्रैक्ट'

फाइनल से पहले 'श्रेयस अय्यर' की लिए खुशखबरी, अब फिर मिलेगा 'BCCI कॉन्ट्रैक्ट'

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटा चुकी है। चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की भी नजरें हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है, जो चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 4 कैटेगरी होती हैं। ए प्लस (A+) कैटेगरी में 7 करोड़, A में 5, B में 3 और सबसे नीचे C कैटेगरी में 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं।