वार्ड अंबक में मोतियाबिंद का ऑपरेशन
मीडिया प्रभारी शकील खान ने बताया कि आज के इन सभी केस में मरीजों की उम्र 30 साल से भी कम है

जगदलपुर / आज 13 तारीख को बस्तर जिले के जिला अस्पताल (महारानी अस्पताल) में आंखों के वार्ड अंबक में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया । ये ऑपरेशन आई स्पेशलिस्ट और जिले की मोतियाबिंद की नोडल अधिकारी डॉक्टर सरिता थॉमस द्वारा किया गया । इसमें कुल 20 मोतियाबिंद के केस थे। जिनमें 14 केस लोहंडीगुड़ा ब्लॉक, 2 केस बस्तर ब्लॉक और 4 केस नानपुर ब्लॉक से आए थे। स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी शकील खान ने बताया कि आज के इन सभी केस में मरीजों की उम्र 30 साल से भी कम है । जबकि आमतौर पर यह माना जाता है की मोतियाबिंद आंखों में 50 या 60 वर्ष की उम्र के बाद ही होता है ।अब तक के हुए कुल केस की जानकारी देते हुए डॉक्टर सरिता थॉमस ने बताया कि इस वर्ष लगभग 1200 केस जिला अस्पताल में ऑपरेट किए जा चुके हैं।
के इस कैंप के सफल संचालन में जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर सरिता थॉमस, अमृत राव नेत्र सहायक अधिकारी ,नमिता मौर्य, कविता पांडे , डोलेश्वर जोशी ,गरिमा मरई, नवीना कश्यप और संपूर्ण कैंप का संचालन वार्ड के इंचार्ज स्टाफ नर्स अन्नपूर्णा साहू द्वारा किया गया । कम उम्र की मोतियाबिंद केसों का ऑपरेशन में बेलर निवासी 19 वर्षीय अनिल ,छोटे गारावाण्ड से 23 साल की प्रमिला पिता फल देव , 23 साल की बेलर की रहने वाली जैमिनी और 16 वर्षीय कीर्तन पुजारी थे।