अब कोई भी खरीद सकेगा अमेरिका की नागरिकता! ग्रीन कार्ड के बाद ट्रंप ने शुरू की 'गोल्ड कार्ड' योजना

नई दिल्ली। अगर आप अमेरिका का नागरिक बनना चाहते हैं तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आपके लिए ऑफर लेकर आए हैं लेकिन ट्रंप अब नागरिकता देने के लिए बिजनेस की भाषा में Offer for Sale लेकर आए हैं बस आपके पास नागरिकता खरीदने के लिए पैसे होने चाहिए। जी हां! अगर आपको अमेरिका में नागरिकता चाहिए तो 43 करोड़ 56 लाख 48 हजार रुपये देने होंगे और जैसे ही आप ये पैसे देंगे आपको अमेरिका का ग्रीन कार्ड मिल जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने गोल्ड कार्ड का फॉर्मूला दिया है, इसके तहत दुनियाभर के अमीरों को ट्रंप अमेरिका में बसाएंगे। यह ग्रीन कार्ड का प्रीमियम वर्जन होगा, ये कार्ड पांच मिलियन डॉलर में मिलेगा जो भारतीय रुपये में करीब साढ़े 43 करोड़ रुपये होता है। गोल्ड कार्ड की ये योजना दो हफ्तों में शुरू होने की संभावना है। पहले चरण में करीब 10 लाख गोल्ड कार्ड जारी करने की योजना है। ट्रंप ने गोल्ड कार्ड योजना को ईबी-5 वीजा योजना के रिप्लसमेंट को तौर पर शुरू किया है। ईबी-5 वीजा के तहत 10 लाख डॉलर यानी करीब 8.75 करोड़ रुपए निवेश करके कोई भी व्यक्ति ईबी-5 वीजा हासिल कर सकता था शर्त यह थी कि निवेश से कम से कम 10 लोगों को रोजगार मिले। राष्ट्रपति ट्रंप के मुताबिक वीजा खरीदकर जो लोग आएंगे वो यहां बहुत ज्यादा टैक्स भरेंगे वे खूब खर्च करेंगे और रोजगार देंगे। पुर्तगाल, ग्रीस, पोलैंड जैसे देशों में एक विला खरीदने पर ही नागरिकता मिल जाती है, इसे सिटिजन बाई इन्वेस्टमेंट कहा जाता है।