कांकेर बायपास मार्ग पर स्थित पहाड़ी के जंगल में लगी भीषण आग

कांकेर। कांकेर जिला मुख्यालय के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के बाईपास मार्ग पर स्थित पहाड़ी में भीषण आग लगने से पहाड़ी के जंगल की संपदा जलकर राख हो गई। आग की चपेट में आकर बड़ी संख्या पेड़-पौधे नष्ट हो गए, वहीं पहाड़ी पर रहने वाले वन्य जीव-जंतुओं के आशियाने भी उजड़ गए हैं, जिससे उनका अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। आग की लपटें दूर तक फैलती नजर आ रही हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में है।