जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल द्वारा किया गया निरीक्षण

86 बोरी यूरिया 10 बोरी एनपीके, 15 बोरी सुपर फास्फेट जब्त
जांजगीर-चाम्पा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चाम्पा। जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल द्वारा जिले के कृषकों को सुगमता पूर्वक गुणवत्तायुक्त कृषि आदान (बीज, उर्वरक, कीटनाशक) उपलब्ध हो इस हेतु निरीक्षण दल द्वारा लगातार जिले में बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का सघन जांच किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देशानुसार ललित मोहन भगत उप संचालक के आदेश से 28 फरवरी को विकासखण्ड नवागढ़ में ग्राम कटौद में कृषको के द्वारा अधिक मुल्य पर उर्वरक विक्रय की शिकायत पर जांच किया गया जिसमें दिनेश यादव के घर में अवैध यूरिया भंडारण पाया जाने के फलस्वरूप कार्यवाही किए जाने पर संबंधित द्वारा जप्तिनमा प्रपत्र में हस्ताक्षर नहीं किया गए। तदोपरांत संबंधित से जब्त 86 बोरी यूरिया 10 बोरी एनपीके और अन्नदाता सुपर फास्फेट 15 बोरी को नवागढ़ थाना प्रभारी के हस्ते विधिवत सुपुर्द किया गया। जिला स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी मनीष कुमार मरकाम, सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी आरके सोनवानी सहायक संचालक कृषि, डीएस नेताम सहायक संचालक कृषि, जेपी बघेल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नवागढ़, शिव कुमार राठौर, निरीक्षक, धनंजय साहू, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, रवि साहू वाहन चालक जांजगीर उपस्थित थे।