WhatsApp ने भारत में ला रहा नया फीचर, जाने क्या कुछ है ख़ास

नई दिल्ली। WhatsApp ने भारत में एक नए फीचर का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम Voice Message Transcription है। इस फीचर की मदद से यूजर्स वॉयस मैसेज को टेक्स्ट फॉर्मेट में कंवर्ट करके पढ़ भी सकेंगे। WhatsApp के इस फीचर का ऐलान नवंबर 2024 में हुआ था और अब यह भारत में Android यूजर्स के लिए लाइव हो गया है और जल्द ही iOS यूजर्स के लिए जारी होगा।