दिल्ली विधानसभा में पेश हुई CAG की रिपोर्ट, बढ़ सकती है केजरीवाल और आतिशी की मुश्किलें

CAG report

दिल्ली विधानसभा में पेश हुई CAG की रिपोर्ट, बढ़ सकती है केजरीवाल और आतिशी की मुश्किलें

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को शराब नीति से जुड़ी CAG की रिपोर्ट पेश की गई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शराब नीति से जुड़ी कैग की रिपोर्ट पेश की है।

विधानसभा में पेश की गई इस रिपोर्ट से पता चला है कि दिल्ली की शराब पॉलिसी बदलने से 2,002 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

शराब घोटाले को लेकर CAG की रिपोर्ट में क्या-क्या है?
1. आम आदमी पार्टी सरकार की नई शराब नीति से लगभग 2,002 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
2. रिटेंडर प्रक्रिया से 890 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
3. जोनल लाइसेंस जारी करने में छूट देने से लगभग 940 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
4. कुछ शराब रिटेलर्स ने पॉलिसी खत्म होने तक लाइसेंस जारी रखे।