स्टेशनों में समाजसेवी संस्थाएं खोलेंगी नि:शुल्क प्याऊ

बिलासपुर (चैनल इंडिया)। गर्मी के दिनों में पानी की अधिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर मंडल रेल प्रशासन जहां अपने रेल यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हेतु पर्याप्त मात्रा में वाटर टेप व नल तथा ठंडी पेयजल हेतु वाटर कूलर लगाए गए हैं। इसके साथ ही मंडल के सभी स्टेशनों में पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा कर सभी प्रमुख स्टेशनों में यात्रियों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
समीक्षा के दौरान मंडल के सभी स्टेशनों में पानी की उपलब्धता, आपूर्ति के स्रोत, पानी की शुद्धता, वाटर कूलर एवं नल के टोंटियों का मरम्मत कराकर पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। साथ ही सभी प्रमुख स्टेशन के स्टालों में पर्याप्त मात्रा में रेलनीर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है । इसके अलावा किफ़ायती दर पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मंडल के प्रमुख स्टेशनों में वाटर वेंडिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । वाटर वेंडिंग मशीन के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छ फिल्टर्ड पानी उपलब्ध कराई जा रही है जिसकी कीमत स्टेशन पर मिलने वाली अन्य मिनरल वाटर की तुलना में काफी कम होती है ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि मंडल रेल प्रशासन गर्मी के सीजन में पर्याप्त मात्रा में ठंडा और स्वच्छ पेयजल यात्रियों को उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। साथ ही स्टेशनों में पेयजल की अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति हेतु नि:शुल्क प्याऊ खोलने के लिए समाजसेवी संस्थाओं को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।