परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत

परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट 
जांजगीर। बोर्ड परीक्षा के भय को दूर करने एवं बच्चों का मनोबल बढ़ाने परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र 1 जांजगीर में केंद्राध्यक्ष बैशाखी पारिया एवं सहायक केंद्राध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी द्वारा परीक्षा से पहले बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान बी पारिया ने बच्चों से कहा परीक्षा जीवन का एक अहम हिस्सा है। अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी परीक्षार्थी अच्छी तैयारी किये होंगे। वही दिनेश चतुर्वेदी ने परीक्षार्थियों से कहा आप सभी बिना भय के पूरी लगन, पूर्ण आत्मविश्वास और मनोयोग से परीक्षा दें।निश्चित रूप से आप लोगों को सफलता हासिल होगी। पर्यवेक्षक को भी सकारात्मक वातावरण बनाने एवं रोल नंबर या विषय में गलती न करने निर्देश दिए गए। क्र 1 को पांच स्कूलों का केंद बनाया गया है। केंद्र में फर्नीचर, बिजकी, पानी आदि की उत्तम व्यवस्था है। केंद्र में सोमवार की परीक्षा में 163 में 154 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।