राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल होने दिल्ली पहुंचे नगरी के जनप्रतिनिधि

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। प्रारंभिक बाल देखरेख एवं विकास पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ साझाकरण एवं क्षमतावावर्धन पर राष्ट्रीय स्तर पर बैठक नई दिल्ली में हो रही है। छत्तीसगढ में बच्चों में कुपोषण की समस्या के निदान हेतु केंद्र एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इस हेतु आंगनबाड़ी केंद्र और विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भी पौष्टिक भोजन कराकर एवं अन्य माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी परिपेक्ष्य में केन्द्र सरकार द्वारा नई दिल्ली में 5 एव॔ 6 मार्च को राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी महेन्द्र नेताम अपनी टीम के साथ शामिल होने रवाना हुए हैं।
दिनेश्वरी महेन्द्र नेताम ने बताया कि नगरी विकासखंड में 1 वर्ष से 3 वर्ष के बीच के बच्चों को कुपोषण से बचाव हेतु महिला बाल विकास विभाग के साथ-साथ विभिन्न निजी संस्थाओं द्वारा कार्य किया जा रहा है। सुपोषण को लेकर मोबाइल क्रेचर्स संस्था द्वारा भी लइका घर का संचालन हमारे जनपद नगरी के विभिन्न गांव में विगत वर्ष से किया जा रहा है।
सुपोषण को लेकर संचालन व उचित व्यवस्थापन हेतु नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 5 और 6 मार्च को मोबाइल क्रेचर्स के संयोजन में किया जा रहा है जिसमें स्वयं अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, हुमीत कुमार लिमजा (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी), अमिला सामरथ, सरपंच गट्टासिली, सरपंच रतावा गिरजादेवी देव, सरपंच मुनईकेरा महेन्द्र नेताम व अन्य प्रतिनिधि सम्मिलित हो रहे हैं।