भाजपा सांसद भोजराज नाग के काफिले में टक्कर

टक्कर में तीन लोगों की मौत
कांकेर/ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भाजपा सांसद भोजराज नाग के काफिले में शामिल एक एसयूवी से मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना अंतागढ़ थाना क्षेत्र के पोड़गांव गांव के पास सोमवार रात करीब 11 बजे हुई। पुलिस अधीक्षक कांकेर ने बताया कि कांकेर के सांसद भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ अपने घर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एसयूवी सड़क पर आवारा मवेशियों से बचने की कोशिश कर रही थी, तभी उसने विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया, तीनों घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। तीसरे व्यक्ति को कांकेर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान खुमेश्वर समरथ, तामेश्वर देहारी और गिरधारी के रूप में हुई है।