इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी 20 : रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जमकर बोला मास्टर्स का बल्ला,दोनों टीमों ने मिलकर बनाए 499 रन,झूमे दर्शक

इंडिया मास्टर्स टीम ने सात रन से जीता मुकाबला,वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराया
रायपुर। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार रात चौकों-छक्कों की बारिश हुई। इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच हुए धमाकेदार मुकाबले में दोनों टीमों ने कुल 499 रन स्कोर बोर्ड में लगाए। इससे दर्शकों का उत्साह सातवे आसमान पर दिखा। पूरा मैच दर्शकों को सीट के ना बैठने देने वाला रहा। रनों की झड़ी ने दर्शकों को खूब एन्जॉय करने का मौका दिया।
इंडिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स को जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य दिया था।वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम जीत हासिल करने में नाकामयाब रही। पूरी टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 246 रन ही बना पाई।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का 12वां मुकाबला 8 मार्च को रायपुर में खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया मास्टर्स की टीम 253 रन बनाने में कामयाब हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंडिया मास्टर्स ने तीन विकेट खोए। पारी का आगाज करते हुए अंबाती रायुडू ने 35 गेंद में 63 और उनके साथ सौरभ तिवारी ने 37 गेंदों में 60 रनों की धुंआधार पारी खेली।
इसके बाद युवराज सिंह और अंबाती रायडू का 'तूफान' वेस्टइंडीज मास्टर्स नहीं रोक पाए। वही बोलिंग में स्टुअर्ट बिन्नी का कहर वेस्टइंडीज मास्टर्स नहीं झेल सके। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स की शुरुआत काफी जबर्दस्त थी। पारी का आगाज करते हुए ड्वेन स्मिथ ने 34 गेंद में 79 रन की विस्फोटक पारी खेली। साथ विलियम पर्किन्स ने भी जोरदार देते हुए 24 गेंद में 52 रन जड़े।
इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लेंडल सिमंस ने 13 गेंद में 38 रन बनाए।
बोलिंग में स्टुअर्ट बिन्नी ने बरपाया कहर
इंडिया मास्टर्स के सबसे सफल गेंदबाज स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने दो ओवर के स्पेल में केवल 13 रन देकर तीन विकेट झटके। पवन नेगी ने दो, जबकि इरफान पठान ने एक सफलता प्राप्त की।
अपने पुराने अंदाज में नजर आए इंडिया मास्टर्स के कैप्टन युवराज सिंह
कैप्टन युवराज सिंह चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे। दर्शकों को युवराज का पुराना अंदाज ही दिखाई दिया,जिसे दर्शक देखना भी चाहते थे।
युवराज ने महज 20 गेंदों में 245.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 49 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से छह चौके और तीन गगनचुम्बी छक्के निकले।
वेस्टइंडीज मास्टर्स के तीन गेंदबाजों ने चटकाए एक-एक विकेट
वेस्टइंडीज मास्टर्स के तीन गेंदबाजों ने एक-एक विकेट चटकाए। जेरोम टेलर, सुलेमान बेन और जोनाथन कार्टर ने विकेट झटके। टेलर ने सौरभ तिवारी, बेन ने अंबाती रायुडू और कार्टर ने गुरकीरत सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखाया।