गिरौदपुरी मेला कल से

गिरौदपुरी मेला कल से

बलौदाबाजार। बाबा गुरु घासीदास की जन्मस्थली और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में गुरुदर्शन मेला मंगलवार से शुरू हो होगा। तीन दिवसीय मेले का आयोजन चार से छह मार्च तक होगा। इसे लेकर मेला समिति अध्यक्ष धर्मगुरु बालदास साहेब, कलेक्टर दीपक सोनी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने गिरौदपुरी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। 
 बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लाक अंतर्गत सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरु घासीदास की जन्मभूमि और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में प्रतिवर्ष तीन दिवसीय गुरुदर्शन मेले का आयोजन होता रहा है। जिसमें प्रदेश से नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों से लोग शामिल होंगे। गुरूदर्शन मेले में प्रदेश और देश-विदेश से लाखों की संख्या में सतनाम पंथ के अनुयायियों का समागम होता है।