समूह की दीदियों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

अंदरूनी गांवों में लोगों को मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक
जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट
सुकमा। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) कार्यक्रम जाबो के अंतर्गत सम्पूर्ण जिले में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
जाबो (स्वीप) कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला सीईओ नम्रता जैन ने बताया कि मतदाता शिक्षा और मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए जिला स्तर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जाबो कार्यक्रम के अंतर्गत सभी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक किया जाता है और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। स्व सहायता समूह बिहान की दीदियों के द्वारा गाँव और पारा मोहल्ला में जाकर मतदाताओं को बैठक के माध्यम से, मतदाता जागरूकता का रंगोली बनाकर, महिलाओं को शपथ दिलाकर और रैली निकालकर शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। दीदियों के द्वारा अंदरूनी क्षेत्रों में भी ग्रामीणों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने की समझाईश दी जा रही है।