37 साल बाद टूट रहा गोविंदा-सुनीता का रिश्ता, 'अफेयर' के चलते हो रहा है तलाक

Govinda-Sunita's Divorce

37 साल बाद टूट रहा गोविंदा-सुनीता का रिश्ता, 'अफेयर' के चलते हो रहा है तलाक

नई दिल्ली। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा किसी न किसी कारण से चर्चा में रहते हैं। अब खबरें हैं कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। रिपोर्ट्स हैं कि गोविंदा का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है और उनका तलाक फाइनल स्टेज पर है।

खबरें हैं कि गोविंदा का 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। Reddit की एक पोस्ट मुताबिक, गोविंदा का तलाक हो वाला है। सुनीता ने हाल ही के कई इंटरव्यू में गोविंदा के अफेयर को लेकर हिंट दे चुकी हैं। वो दोनों अलग-अलग घर में रहते हैं क्योंकि उनके शेड्यूल मैच नहीं करते।

हालांकि, गोविंदा और सुनीता की तरफ से तलाक और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर अभी तक कुछ भी ऑफिशियल रिएक्ट नहीं किया गया है। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये गोविंदा और सुनीता ही बता सकते हैं।

गोविंदा के साथ नहीं रहती हैं सुनीता?
सुनीता ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो गोविंदा के साथ नहीं रहती हैं. सुनीता ने कहा था कि वो ज्यादातर अलग-अलग रहते हैं। सुनीता बच्चों के साथ फ्लैट में रहती हैं। वहीं गोविंदा फ्लैट के सामने एक बंगले में रहते हैं।

इसके अलावा सुनीता ने कहा था, 'कभी भी किसी भी आदमी पर भरोसा मत करो। लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। हमारी शादी को 37 साल हो गए हैं। वो कहां जाएगा? पहले कभी कहीं नहीं जाता था और अब मुझे पता नहीं...' सुनीता ने कहा था- मैं पहले बहुत सिक्योर थी। लेकिन अब नहीं हूं। 60 के बाद लोग सठिया जाते हैं। गोविंदा ने 60 पूरे कर लिए हैं। कौन जाने वो क्या कर रहा है। मैंने गोविंदा को बोला कि 60 के हो गए हो सठियाना मत।

बता दें कि गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी. दोनों की शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी। उस वक्त सुनीता सिर्फ 18 साल की थीं। सुनीता और गोविंदा को इस शादी से दो बच्चे टीना और यशवर्धन ।