15 साल की छात्रा हुई "ब्लैकमेलिंग" का शिकार, प्राइवेट फोटो लीक होने के डर से दादी के खाते से उड़ाए "80 लाख"

15 year old student became victim of blackmailing

15 साल की छात्रा हुई "ब्लैकमेलिंग" का शिकार, प्राइवेट फोटो लीक होने के डर से दादी के खाते से उड़ाए "80 लाख"

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक 15 साल की छात्रा को सोशल मीडिया पर दोस्ती की कीमत भारी चुकानी पड़ी। एक युवक ने उसकी निजी तस्वीरों को मॉर्फ कर ब्लैकमेल किया। इसके बाद डरकर लड़की ने अपनी दादी के बैंक खाते से 80 लाख रुपये निकालकर ठगों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। यह सिलसिला फरवरी 2024 में शुरू हुआ और करीब आठ महीनों तक चलता रहा। बार-बार धमकी मिलने के कारण छात्रा चुपचाप पैसे देती रही। लेकिन जब खाते में पैसे खत्म हो गए और ब्लैकमेलिंग रुकी नहीं तो मामला सामने आ गया।

दरअसल इस पूरी साजिश की शुरुआत स्कूल में एक बातचीत से हुई। एक रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा ने अपनी एक दोस्त से दादी के बैंक खाते का जिक्र किया था जो बाद में स्कूल के ही एक छात्र के बड़े भाई तक पहुंच गया। इसी के बाद 20 साल के सुमित कटारिया ने सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती कर उसकी कुछ तस्वीरें हासिल कर लीं और उन्हें मॉर्फ कर ब्लैकमेल करने लगा। बाद में इस गैंग ने लड़की का फोन नंबर भी निकाल लिया और धमकियां देना शुरू कर दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक स्थिति तब और बिगड़ गई जब खाते में पैसे खत्म होने के बाद गिरोह का एक सदस्य नवीन कुमार छात्रा की ट्यूशन क्लास तक पहुंच गया और धमकाने लगा। लड़की के हावभाव देखकर ट्यूशन टीचर को शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने परिवार को सूचना दी। परिवार ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद दिसंबर 2024 में जांच शुरू हुई। अब तक इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। नवीन को मंगलवार को हिरासत में लिया गया। जो फिलहाल न्यायिक रिमांड में है।

पुलिस अब तक 36 लाख रुपये बरामद कर चुकी है और बाकी रकम की तलाश जारी है। पुलिस प्रवक्ता संदीप के मुताबिक मुख्य आरोपी सुमित कटारिया और उसके साथियों की पहचान कर ली गई है। लड़की के पिता दिल्ली में काम करते हैं जबकि उसकी 75 वर्षीय दादी के खाते में 80 लाख रुपये जमीन बेचने से आए थे। पुलिस ने परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।