जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने पर संजय नेताम गांव-गांव कर रहे आभार

जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने पर संजय नेताम गांव-गांव कर रहे आभार

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट 
गरियाबंद। जिला पंचायत गरियाबंद क्षेत्र क्रमांक 07 से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम चुनाव जीतने के पश्चात क्षेत्र क्रमांक 07 के अंतर्गत आने वाले गाँवों में विगत पांच दिनों से लगातार भ्रमण कर मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करने का कार्य कर रहे है। इस दौरान वे क्षेत्र की जनता से मुलाकात कर उनके प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं। वहीं गांव के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी ले रहे है। इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को गरियाबंद ब्लॉक के ग्राम गोड़लबाय,डुमरबाहरा, लिमडीही, दांतबाय,लिटीपारा एवं कोदोपाली सहित अनेक गांवों में घर घर जाकर लोगों से मिले और समर्थन देने के लिए आभार जताया। इसके पूर्व लगातार चार दिनों तक वे क्षेत्र के अनेक ग्राम उर्तुली, केराबाहरा जोबा, भीरालॉट, आमदी ,जैतपुरी,अंदोरा,देवरीबाहरा,मोहलई,खुटगांव,हसौदा,खुर्सीपार,रावनडिग्गी, चिपरी,सेमरा,नवागांव, पेंड्रा,बिंद्रानवागढ़, बागडबरा, बोईरबेड़ा, खम्हारीपारा, मनेंद्रगढ़, परियाबाहरा, कसाबाय, भैंसातरा, चिखली, हाथबाय, गुजरा, गरभनतोरा, कोड़ोहरदी, दशपुर, आमागांव, खरता, सेम्हरढाप, कोसमी, बोईरगांव, मरदा, दर्रीपारा में आभार रैली आयोजित कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह उनका जन आशीर्वाद यात्रा का कार्यक्रम है जिसके तहत वे लोगों से मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस भरोसा के साथ मुझे अपना समर्थन और सहयोग दिया है उस भरोसा पर खरा उतरने का प्रयास निरंतर जारी रहेगी। चुनाव जीतने के बाद से वह लगातार क्षेत्र भ्रमण कर जनता का आशीर्वाद ले रहे हैं। गौरतलब है कि संजय नेताम पूर्व में जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 08 से निर्वाचित होकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं और इस बार क्षेत्र बदलकर चुनाव लड़ते हुए क्षेत्र क्रमांक 07 से रिकॉर्ड मतों से विजयी हुए हैं। गरियाबंद जिला पंचायत में वे एकमात्र कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी हैं जो चुनाव जीतने में सफल हुए हैं।