एकीकृत बाल विकास परियोजना बारसूर में "अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस" पर हुआ कार्यक्रम

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत कल एकीकृत बाल विकास परियोजना बारसूर में महिलाओं को जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सुरक्षा, भ्रुण हत्या, स्वच्छता, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, महतारी वंदन योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, घरेलू हिंसा, लिंग आधारित हिंसा योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई, इसके अलावा उन्हें कानूनी अधिकारों के बारे में भी बताया गया। इस कार्यक्रम में जिसमें सुपरवाइजर सुश्री ऋषिका नेताम, वित्तीय साक्षरता समन्वय विशेषज्ञ शिवम् कुमार नागरची, सखी वन स्टॉप से केस वर्कर रेखा राजपूत, प्रधान पाठक एवं शिक्षकगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूली बच्चे, उपस्थित हुए।