पेदावाड़ा एवं मांझीपाल में बनेगा पारंपरिक हीलिंग सेंटर 

पेदावाड़ा एवं मांझीपाल में बनेगा पारंपरिक हीलिंग सेंटर 

पर्यटक स्थानीय वैद्यों से कराएंगे बीमारी का उपचार
जगदलपुर (चैनल इंडिया)। बस्तर जिले के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के सटे ग्राम पेदावाड़ा एवं मांझीपाल में पर्यटकों के लिए ट्रेडिशनल (पारम्परिक) हीलिंग सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए वन विभाग जगदलपुर वृत्त के सीसीएफ एवं राष्टीय उद्यान के निदेशक प्रयास कर रहे हैं। 
 उन्होंने बताया कि इस सेंटर में पर्यटकों को 8-10 दिन का पैकेज रहेगा, उस दौरान पर्यटकों का मोबाइल कमरे में रखा जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय वैद्यराज से पर्यटकों का बीपी, शुगर जांच की जाएगी और उनका उपचार किया जाएगा। ट्रेडिशनल हीलिंग सेंटर में विभिन्न गतिविधियां होगी, जिनमें मानसिक तनाव दूर होने के साथ शरीर को तंदुरुस्त रखने में भी मदद मिलेगी। इसमें मानव इंद्रियों की संवेदना को प्रकृति से जोडक़र मानसिक एवं शारीरिक समस्याओं का उपचार होगा है, ताकि मानसिक शांति की की अनुभूति हो सके। 
नंगे पांव चलने पर ध्यान
कांगेरघाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक चूड़ामणी सिंह ने बताया कि ट्रेडिशनल हीलिंग सेंटर शीघ्र बनाया जाएगा। सेंटर में नंगे पांव एवं वन में ध्यान किया जाएगा क्योंकि, वन अनुसंधान के अनुसार ठंडे इलाकों के जंगल क्षेत्र में एक खास किस्म के रासायनिक तत्व होते हैं। यहां नंगे पांव चलने पर सफेद रक्त कणिकाओं की मात्रा बढ़ती है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। प्राचीन काल से ऋषि- मुनि, जंगल, पर्वतों के बीच तप और ध्यान करते रहे हैं। उसी तरह जंगल के बीच में जगह-जगह बैठने की व्यवस्था कर ध्यान लगाने की व्यवस्था की जाएगी।