गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का डीएनए मैच,राजकोट में होगा अंतिम संस्कार

गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का डीएनए मैच,राजकोट में होगा अंतिम संस्कार

अहमदाबाद। गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का डीएनए मैच हो गया है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने यह जानकारी दी। आज सुबह करीब 11:10 बजे उनका डीएनए मैच हो गया है। आज शाम परिवार को उनका पार्थिव सौंपा जाएगा।
विजय रूपाणी एयर इंडिया की उसी फ्लाइट में थे, जो अहमदाबाद में लंदन के लिए रवाना होने से कुछ मिनट बाद क्रैश हुई। प्लेन में 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 लोग मारे गए. प्लेन दुर्घटना में सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा बचा. दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि मृतकों के पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया तेजी से जारी है और राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।  हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में 250 से अधिक डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और स्वयंसेवकों की टीम ने तत्काल राहत और इलाज की कमान संभाली, जिससे कई जिंदगियां बचाई जा सकीं। घायलों का समय पर इलाज सुनिश्चित किया गया और मृतकों की पहचान के लिए डीएनए सैंपल मिलान का कार्य फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद से किया जा रहा है।