अहमदाबाद प्लेन क्रैश, 125 DNA सैंपल का मिलान, सौंपे गए 83 पार्थिव शरीर

नई दिल्ली। एयर इंडिया विमान हादसे पर गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने डीएनए रिपोर्ट की स्थिति को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 125 डीएनए सैंपल का मिलान हो चुका है और 124 मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा चुका है।
उन्होंने आगे बताया कि अब तक 83 मृतकों के पार्थिव शरीर उनके परिवारों को सौंपे जा चुके हैं। पहचान प्रक्रिया और शवों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया लगातार जारी है।