शारदीय नवरात्र पर्व वर्ष 2025 के संबंध में टेम्पल कमेटी की बैठक संपन्न

मंदिर परिसर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने निजी संस्थाओं को दी जाएगी जिम्मेदारी
कॉरिडोर एवं रिवर फ्रंट में अव्यवस्था फैलाने पर लगाया जाएगा जुर्माना
टेम्पल कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय
दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। आज जिला कार्यालय के डंकनी सभाकक्ष में क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी, कलेक्टर कुणाल दुदावत की उपस्थिति में टेम्पल कमेटी सदस्यों की बैठक आहूत की गई थी। बैठक के एजेंडे में मंदिर के सामने निर्मित भव्य कॉरिडोर एवं रिवर फ्रंट की देखरेख, नवनिर्मित कॉरिडोर में बारिश के पानी जमा होने पर निकासी, नवीन ज्योति भवन एवं मेढका डोबरा मैदान में गेट निर्माण, मंदिर के सामने अस्थाई नारियल दुकानदार के व्यवस्थित बैठने संख्या निर्धारण एवं किराया, माईजी की भूमि ख.न. 243 एवं 262 में निर्मित शॉपिंग काम्पलेक्स की दुकानों का नीलामी एवं किराया राशि जमा करने अथवा अनुबंध निरस्त करने, उक्त भूमि पर नगर दंतेवाड़ा एवं गीदम में काबिजो का किराया वसूली एवं नये सिरे से किरायानामा करने, के अलावा भूमि पर मंदिर की भवन में पूर्व से काबिजों का किराया कम करने, मंदिर रोड में स्थित दो शिव मंदिर का जीर्णोद्धार एवं अतिरिक्त कक्ष, भोगसार का निर्माण, मंगल भवन का जीणोद्धार एवं नाली निकासी निर्माण, सत्संग भवन (संग्रहालय भवन) का सीपेज से सुरक्षा हेतु छत का मरम्मत, सेंट्रल बैंक संचालन हेतु प्रदाय भवन में सीपेज से सुरक्षा हेतु छत का मरम्मत, मंगल भवन एवं मैदान बुकिंग उपरांत कार्यक्रम आयोजन नहीं किये जाने से किराया राशि वापस करने, आवराभाटा स्थित पूजा स्थल एवं जीर्ण-शीर्ण जिया डेरा भवन को डिस्मेंटल कर, नया भवन निर्माण करने, मंदिर हेतु अतिरिक्त पुजारी एवं सेवादारों की नियुक्ति करने, जिला कोषालय में जमा चांदी के आभूषणों को गलाकर चांदी का ईंट बनाकर रखने, नारायण मंदिर परिसर का विस्तार एवं नया डोली विश्राम भवन का निर्माण, नवीन धर्मशाला के संचालन एवं उचित रख-रखाव हेतु किराये पर दिये जाने, गीदम स्थित रिक्त भूमि पर काम्पलेक्स निर्माण कर किराये पर दिये जाने, दंतेवाडा में चुड़ीटिकरा स्थित भूमि में एडवेंचर पार्क का निर्माण कर किराये पर देने, दन्तेश्वरी मंदिर के पीछे डंकनी नदी में फुटब्रिज का निर्माण तथा दतेश्वरी मंदिर से भैरव मंदिर से टुण्डाल भैरव मंदिर से दंतेश्वरी मंदिर तक एक परिक्रमा पथ के रूप में धार्मिक एवं पर्यटन विकास के संबंध में, मंदिर के अन्दर हवन पूजन, वैवाहिक कार्यक्रम किये जाने पर शुल्क लेने, मंदिर के प्रांगण में सोवेनियर शॉप (यादगार सामग्री की दुकान) खोलने, मंदिर की दानपेटी की चाबियां सुरक्षित रखने हेतु लॉकर सुविधा, मंदिर एवं संबंधित स्थलों का लंबित विद्युत देयक भुगतान, मेंढका डोबरा मैदान, निर्मित दुकान के आसपास बाथरूम की व्यवस्था, मंदिर प्रांगण में नवरात्र पर्व के दौरान भण्डारा बनाने के स्थान पर शेड निर्माण के संबंध में, दंतेश्वरी मंदिर के सामने निर्मित मुक्तिधाम को अन्यत्र स्थानांतरित करने के संबंध में। दंतेश्वरी मंदिर में लकड़ी से निर्मित भाग एवं सामने निर्मित शिवालय का छत मरम्मत, मंदिर हेतु हवन कुण्ड, पुराना ज्योति भवन में आरसीसी छत कर मरम्मत संबंधी एजेंडा सम्मिलित थे। बैठक में सर्वप्रथम कॉरिडोर एवं रिवर फ्रंट की देखरेख के संबंध में कहा गया इसके दुरुपयोग किए जाने पर जुर्माने का प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा संपूर्ण मंदिर परिसर की साफ सफाई की व्यवस्था निजी संस्था को सौंपने पर भी सहमति दी गई। इसके अलावा मंदिर प्रांगण में बड़े साइज के डस्टबिन रखे जाएंगे और मंदिर आने वाले श्रद्धालु द्वारा परिसर में भोजन इत्यादि बनाये जाने के दौरान कचरा फैलाने पर भी जुर्माने लगाये जायेगें। मंदिर में स्वच्छता के तहत बरसात के पानी के निकासी के लिए भी उपयुक्त व्यवस्था की जायेगी। साथ ही घुमन्तु पशुओं पर रोक लगाने के लिए काउ केचर का भी प्रबंध किया जायेगा। मंदिर परिसर में दुकानों एवं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के किराया वसूली के लिए टीम गठित की जायेगी। मंदिर में अतिरिक्त सेवादारों की नियुक्ति के मामले में भी समिति का गठन होगा। इसके अलावा बैठक में मांईजी के चांदी के आभूषणों को सिक्कों में ढाल कर श्रद्धालुओं को निर्धारित राशि में उपलब्ध कराने, मंदिर से संबंधित विद्युत देयकों के भुगतान को सीमित करने हेतु सोलर पैनल की व्यवस्था, मंदिर प्रांगण में सोवेनियर शॉप खोलने पर भी कमेटी द्वारा प्रस्ताव सर्व समिति से स्वीकृत हुआ।
साथ ही बैठक में आगामी नवरात्र पर्व के परिप्रेक्ष्य में टेंट, पण्डाल, प्रकाष व्यवस्था, साउण्ड सिस्टम, सुविधा केन्द्रों का चयन, धार्मिक सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं भुगतान, प्रचार हेतु फ्लेक्स प्रिंटिंग, ज्योति कलश प्रज्वलन हेतु घी, तेल क्रय, नवरात्र के दौरान पदयात्रियों की सुरक्षा हेतु परिवहन ट्रकों के संचालन बंद किये जाने, पेयजल साफ-सफाई एवं शौचालय की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा व्यवस्था, शाति एवं सुरक्षा व्यवस्था, वन विभाग से टेट हेतु बाँस एवं जलाऊ लकड़ी की उपलब्धता, नवरात्र के दौरान चण्डीपाठ, हवन, भण्डारा व्यवस्था, जूते-चप्पल रखने हेतु स्टाल, पर्व के सफल सम्पादन हेतु समिति का गठन, पदयात्रियों की सुविधा हेतु जिला बस्तर, सुकमा, बीजापुर से पत्राचार, श्रद्धालुओं द्वारा पर्व के दौरान माई जी के सामान्य दर्शन, विशेष दर्शन के संबंध में, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, दशहरा पर्व में माई जी पालकी ले जाने हेतु एक सुरक्षा बलो की व्यवस्था, नवरात्र पर्व में दुकान हेतु स्थल का चयन एवं आवटंन , मावली परधाव हेतु सुरक्षा बल की व्यवस्था, दशहरा पर्व हेतु वाहन एवं डीजल की व्यवस्था, जगदलपुर जिया डेरा में पुजारी सेवादारों के ठहरने एवं शौचालय की आवश्यक व्यवस्था, आंवराभाटा में मांई जी के विश्राम स्थल में जिया डेरा हेतु भवन में व्यवस्था, मंदिर की वेबसाईट का नवीनीकरण एवं प्रतिदिन आरती का लाइव प्रसारण की व्यवस्था, सहित मंदिर के सामने डकनी नदी घाट पर गंगा आस्ती की तर्ज पर संध्या आरती, नवरात्र पर्व के दौरान कॉरिडोर में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने जिंक जैक निर्माण के संबंध में बैठक में विचार मंथन कर सहमति दी गई। इसके अलावा आगामी सितंबर में सभी एजेंडे पर पुनः बैठक आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में प्रधान पुजारी हरेंद्र नाथ जिया, एसडीएम मूलचंद चोपड़ा, गुमरगुण्डा मंदिर के मुख्य पुजारी स्वामी विशुथानंद सरस्वती, मांझी, चालकी, टेम्पल कमेटी के सदस्य, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।