WCL विवाद के बाद पीसीबी का बड़ा फैसला: पाकिस्तान नहीं खेलेगा आगे से वर्ल्ड लेजेंड्स चैंपियनशिप

नई दिल्ली। पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) को लेकर एक बड़ा और सख्त फैसला लिया है। बोर्ड ने घोषणा की है कि अब पाकिस्तान भविष्य में किसी भी WCL टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा। यह फैसला हाल ही में हुई WCL 2025 प्रतियोगिता में भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार किए जाने के बाद लिया गया है। भारत की टीम ने ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल दोनों मुकाबलों में पाकिस्तान से खेलने से इनकार किया, जिसके बाद आयोजकों ने दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए। इस निर्णय से पीसीबी बेहद नाराज़ हुआ और उन्होंने इसे पक्षपातपूर्ण बताया। इसी के चलते बोर्ड ने WCL जैसी किसी भी प्राइवेट लीग में पाकिस्तान के नाम के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है, यानी अब बिना पीसीबी की अनुमति कोई टीम “पाकिस्तान” नाम से नहीं खेल सकेगी। हालांकि, पीसीबी ने WCL के फाइनल मुकाबले का बहिष्कार करने का प्रस्ताव खारिज कर दिया और तय किया कि पाकिस्तान टीम फाइनल खेलेगी। यह फैसला बोर्ड की आपात बैठक में लिया गया, जिसमें अध्यक्ष मोहसिन नवी और वरिष्ठ सदस्य जहीर अब्बास सहित कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पीसीबी का कहना है कि यह फैसला राष्ट्रीय सम्मान और क्रिकेट की स्वतंत्रता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।