रेसलिंग को अलविदा कह गए हल्क होगन, 71 वर्ष की उम्र में निधन

नई दिल्ली। रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक, WWE के दिग्गज हल्क होगन का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, 24 जुलाई 2025 को फ्लोरिडा स्थित उनके घर पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा। सुबह करीब 9:51 बजे मेडिकल इमरजेंसी टीम ने उन्हें मृत अवस्था में पाया। हल्क होगन, जिनका असली नाम टैरी यूजीन बोलेआ था, 1980 और 1990 के दशक में WWE (पहले WWF) के सबसे चर्चित और लोकप्रिय सुपरस्टार माने जाते थे। उन्होंने छह बार WWF और WCW हैवीवेट चैंपियनशिप जीती और “हल्कमेनिया” की लहर से पूरी दुनिया में रेसलिंग को नई पहचान दी।
उनकी आंद्रे द जायंट को WrestleMania III में बॉडीस्लैम करने वाली यादगार लड़ाई आज भी प्रशंसकों को याद है। उन्होंने हॉलीवुड में भी कई फिल्में कीं और ‘Hogan Knows Best’ नाम का रियलिटी शो भी किया। पिछले कुछ वर्षों से वे स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और कई बार सर्जरी भी करवा चुके थे।
हल्क होगन के निधन पर WWE और दुनियाभर के रेसलर्स व प्रशंसकों ने गहरा शोक व्यक्त किया। रिक फ्लेयर, ट्रिपल H, विंस मैकमैहन जैसे साथी रेसलर्स ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। WWE ने अपने बयान में कहा कि हल्क होगन सिर्फ एक रेसलर नहीं, बल्कि एक प्रेरणा थे, जिन्होंने पीढ़ियों को प्रभावित किया। उनके जाने से प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में एक युग का अंत हो गया है।