डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल में हुई अंतरसदन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल में हुई अंतरसदन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

किरंदुल से साहिल गुप्ता की रिपोर्ट

किरंदुल। डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल में पाठ्यक्रम सहगामी गतिविधियों के अंतर्गत वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अंतरसदन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति और त्वरित निर्णय क्षमता का विकास करना था।

सीसीए प्रभारी मृणाल कांति देघारिया एवं कंप्यूटर शिक्षक चंद्रशेखर वर्मा के संचालन में आयोजित इस प्रतियोगिता में अग्नि, वायु, आकाश और पृथ्वी सदनों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अपनी ज्ञान क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अग्नि सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि वायु सदन द्वितीय एवं आकाश सदन तृतीय स्थान पर रहे।

विद्यालय के प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने विजेता टीमों को पुरस्कृत कर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को इस तरह की ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।