एशिया कप 2025: दुबई में 14 सितंबर को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच ग्रुप ए के अंतर्गत होगा, जिसमें भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल हैं। टूर्नामेंट का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित मैच की आधिकारिक घोषणा एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 26 जुलाई को की थी।
अगर दोनों टीमें ग्रुप स्टेज से सुपर फोर में पहुंचती हैं, तो उनका एक और आमना-सामना 21 या 22 सितंबर को हो सकता है। इसके अलावा, यदि दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाती हैं, तो तीसरी भिड़ंत 28 सितंबर को होगी।
हालांकि यह मुकाबला क्रिकेट प्रशंसकों के लिए उत्साह का केंद्र बना हुआ है, लेकिन राजनीतिक स्तर पर भी इस पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मौजूदा हालात में भारत-पाकिस्तान मैच को अनुचित बताया है, वहीं सौरव गांगुली का कहना है कि “खेल चलते रहना चाहिए।” राजनीतिक हलकों में भी इस मुद्दे को लेकर चर्चा तेज है।
इस मुकाबले की अहमियत सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों और जनता की भावनाओं से भी जुड़ा है। दुबई में 14 सितंबर को होने वाला यह महामुकाबला एक बार फिर करोड़ों दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाला है।