डेनवर एयरपोर्ट पर विमान में आग, इमरजेंसी स्लाइड से बचाए गए यात्री
Denver airport

नई दिल्ली। डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा उस वक्त हुआ जब अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 3023, जो कि मियामी के लिए उड़ान भरने वाली थी, टेकऑफ के दौरान अचानक लैंडिंग गियर में आग लगने से रुक गई। यह विमान एक Boeing 737 MAX 8 था जिसमें कुल 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। हादसे के वक्त रनवे पर मौजूद एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने पायलट को सूचित किया कि विमान के पहियों से "काफी ज्यादा धुआं निकल रहा है" और वे "आग की चपेट में हैं"। इसके तुरंत बाद टेकऑफ को रद्द किया गया और विमान को रोक दिया गया। अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और शाम 5:10 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
यात्रियों को विमान से इमरजेंसी स्लाइड्स के जरिए बाहर निकाला गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि कैसे लोग जल्दी-जल्दी धुएं से घिरे विमान से बाहर निकल रहे थे। इस घटना में 6 यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिनमें से एक को अस्पताल ले जाया गया। बाकी यात्रियों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित माना गया। अमेरिकन एयरलाइंस ने इस घटना पर खेद जताते हुए यात्रियों के लिए नया विमान भेजा और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना विमानन सुरक्षा के लिहाज से एक गंभीर चेतावनी है, खासतौर पर उस समय जब टेकऑफ से पहले तकनीकी गड़बड़ी ने बड़ी दुर्घटना को टालने का संकेत दिया।
यह भी उल्लेखनीय है कि इस साल मार्च में भी डेनवर एयरपोर्ट पर इसी एयरलाइंस की एक और फ्लाइट (1006) में इंजन में आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें 12 यात्री घायल हुए थे। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने विमान सुरक्षा और मेंटेनेंस प्रोटोकॉल पर सवाल खड़े कर दिए हैं।