जगदलपुर। बस्तर सांसद महेश कश्यप के निरंतर प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है। केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा बस्तर सांसद को भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जगदलपुर शहर के महाराणा प्रताप चौक पर फ्लाईओवर निर्माण और राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 के अंतर्गत जगदलपुर से सुकमा-कोंटा तक फोरलेन सडक़ निर्माण की प्रक्रिया को वार्षिक योजना वर्ष 2024-25 में सम्मिलित करते हुए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
इस महत्वपूर्ण निर्णय के तहत महाराणा प्रताप चौक, जगदलपुर पर फ्लाईओवर निर्माण को स्वीकृति दी गई है, राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (रायपुर-जगदलपुर मार्ग) के 216.500 किमी खंड और बिछेगा, जगदलपुर-सुकमा-कोंटा मार्ग के 170.600 किमी खंड को फोरलेन किया जाएगा। पूरी परियोजना को वार्षिक योजना 2024-25 में सम्मिलित कर डीपीआर का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।