सांसद चिंतामणि महाराज ने जिले की स्कूलों में नियुक्त किया अपना प्रतिनिधि

सांसद चिंतामणि महाराज ने जिले की स्कूलों में नियुक्त किया अपना प्रतिनिधि

सूरजपुर से प्रवेश गोयल की रिपोर्ट 

सूरजपुर। जिले के हाई स्कूल व हाई सेकेंडरी स्कूलों में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उनके इस नियुक्त से कार्यकर्ताओं में हर्ष है।
मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दी है, ताकि समय रहते इन प्रतिनिधियों की नियुक्ति विद्यालयों की समितियों में की जा सके और वे स्कूलों के समग्र विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें।जिसमें प्रेमनगर में 14 , रामानुजनगर में 24,सूरजपुर में 30, भैयाथान 29, ओड़गी में 19 ,प्रतापपुर में 33 प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है।

सरगुजा सांसद ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता और आधारभूत संरचना के विकास के लिए शाला विकास समितियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। सांसद प्रतिनिधि स्थानीय जरूरतों को बेहतर तरीके से समझते हैं और संसदीय क्षेत्र में स्कूलों की आवश्यकताओं एवं समस्याओं को प्राथमिकता के साथ शासन एवं प्रशासन के पास प्रमुखता से रख सकते हैं,और उनकी मांगों को पूरी करवा सकते है।साथ ही उन्होंने सभी नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधियों से सभी स्कूलों के प्रबंधन में सक्रिय सहयोग देकर बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाने की बात कहते हुए नव नियुक्त प्रतिनिधियों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।