केरल की नई पहल: शराब की खाली बोतल लौटाओ, 20 रुपये पाओ!

केरल की नई पहल: शराब की खाली बोतल लौटाओ, 20 रुपये पाओ!

नई दिल्ली। केरल सरकार ने राज्य में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और प्लास्टिक व कांच की बोतलों के कचरे को कम करने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है। अब राज्य में शराब की खाली बोतल लौटाने पर लोगों को 20 रुपये मिलेंगे। इस नई नीति को केरल स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन (Bevco) ने लागू किया है, जिसके तहत शराब खरीदते समय हर बोतल पर 20 रुपये अतिरिक्त डिपॉजिट लिया जाएगा, जो कि बोतल वापस करने पर उपभोक्ता को लौटा दिया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि बोतल वही व्यक्ति नहीं लौटाए तो भी चलेगा, कोई भी व्यक्ति Bevco के स्टिकर लगी बोतल लेकर आएगा, तो उसे 20 रुपये मिलेंगे। यह योजना सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर तिरुवनंतपुरम और कन्नूर जिलों में शुरू की जा रही है। योजना सफल होने पर इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।

सरकार का लक्ष्य है कि हर साल की लगभग 70 करोड़ शराब की बोतलों में से अधिकतम को वापस लेकर उनका सही रीसायक्लिंग किया जा सके। हालांकि, पहले भी 2021 में इस तरह की कोशिश की गई थी लेकिन कोविड-19 के कारण यह योजना आगे नहीं बढ़ पाई। अब एक बार फिर सरकार गंभीरता से इस योजना को लागू कर रही है और Bevco आउटलेट्स पर बोतल लौटाने के लिए अलग बूथ बनाए जा रहे हैं। यह पहल राज्य में प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने और लोगों में जिम्मेदारी की भावना विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।