विद्यालयों में अब लापरवाही नहीं चलेगी,दोषियों पर होगी कार्रवाई, डीएमसी शिवेश शुक्ला ने किया मैनपुर और देवभोग में निरीक्षण

विद्यालयों में अब लापरवाही नहीं चलेगी,दोषियों पर होगी कार्रवाई, डीएमसी शिवेश शुक्ला ने किया मैनपुर और देवभोग में निरीक्षण

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट

गरियाबंद । जिले में शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता सुधार को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। कलेक्टर भगवान सिंह उइके के निर्देश और जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर के मार्गदर्शन में नवनियुक्त जिला मिशन समन्वयक डीएमसी शिवेश शुक्ला ने मैनपुर और देवभोग विकासखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर लापरवाही सामने आई, जिस पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

विद्यार्थियों से खुद पढ़वाई किताबें, पठन और समझ का लिया टेस्ट

डीएमसी शिवेश शुक्ला ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर में छात्रों से हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषयों की पुस्तकें पढ़वाईं। उन्होंने बच्चों की पठन क्षमता, समझ और बोलने के कौशल का भी मूल्यांकन किया। विज्ञान लैब की दुर्दशा पर नाराजगी जताते हुए संस्था प्रमुख को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए गए।

लर्निंग आउटकम नहीं बना तो दो दिन की मोहलत

पूर्व माध्यमिक शाला मैनपुर में लर्निंग आउटकम तैयार नहीं होने पर सख्त लहजे में दो कार्यदिवस में पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं प्राथमिक और माध्यमिक शाला तौरेंगा में स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम और पुस्तक वितरण की जांच की गई। साथ ही छात्र विकास सूचकांक को कक्षाओं में चस्पा करने के लिए कहा गया।

मिड-डे मील, शौचालय, स्वच्छता पर दिए खास निर्देश

डीएमसी ने मिड-डे मील वितरण की गुणवत्ता, छात्र उपस्थिति, शौचालय, स्वच्छता और पेयजल सुविधाओं की भी बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों की उपस्थिति में सुधार के लिए अभिभावकों से संपर्क बनाए रखने को कहा। पाठ्यपुस्तकों की स्कैनिंग और वितरण भी समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

व्याख्याता गैरहाजिर, शिक्षक नशा करके आता है स्कूल सख्त कार्रवाई के निर्देश

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धुरवा गुड़ी में निरीक्षण के दौरान व्याख्याता शेष नारायण ताम्रकर बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। वहीं एक अन्य शिक्षक नीलकमल भोय कक्षा में नशे की हालत में मिले। डीएमसी ने दोनों को कड़ी फटकार लगाई और अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए।

कस्तूरबा विद्यालय में पौधरोपण से लेकर पाठ्यक्रम तक की जांच

देवभोग के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत शिक्षण डायरी, उपस्थिति, पाठ्यक्रम और लर्निंग आउटकम की समीक्षा की गई। स्कूल में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत किए गए पौधरोपण की भी जानकारी ली गई।

विद्यालय केवल पढ़ाई का नहीं, समग्र विकास का केंद्र :  शिवेश शुक्ला

डीएमसी शिवेश शुक्ला ने कहा कि शिक्षा का स्तर सुधारना हमारी प्राथमिकता है। विद्यालयों में केवल पढ़ाई नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास होने चाहिए। इसलिए निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।