मोबाइल चोरी कर खाते से रुपए उड़ाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार,करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन की मिली जानकारी

रायपुर। देश भर के दर्जनों राज्यों में घुम-घुम कर बाजारों से मोबाइल फोन चोरी कर, रकम ट्रांसफर करने वाले झारखण्ड साहेबगंज के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत पहाड़ी चौक पास स्थित सब्जी मण्डी में प्रार्थी के मोबाइल फोन को आरोपी चोरी किए थे। प्रार्थी के चोरी के मोबाइल फोन से ऑनलाइन फोन पे के माध्यम से 99,000 रुपए निकाल लिए थे। पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड में हफ्तो कैम्प कर कार्रवाई की गई।
गैंग तीन पृथक समूहों में घटना को अंजाम देता है। एक समूह बाजार में मोबाइल फोन चोरी कर, मोबाइल फोन से पैसों को पश्चिम बंगाल करता था स्थानांतरण तथा तीसरे समूह द्वारा स्थानांतरित रकम को एटीएम के माध्यम से पैसा झारखण्ड भेजा जाता था।
आरोपियों के मुव्हमेंट बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडू, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड में नोटिस किए गए। सभी राज्यों को जनाकारी भेजी जाएगी। चोरी के मोबाइल फोन से करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन की जनाकारी मिली है।आरोपियों के कब्जे से प्रकरण से संबधित 10 नग मोबाइल फोन, 1,00,000 रुपए नगदी रकम तथा 10 नग एटीएम कार्ड जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाडी थाना गुढ़ियारी में धारा 303(2) बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया है । एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई है।
ये है पूरा मामला
प्रार्थी मुन्नालाल पटेल ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नागरिक आपूर्ति निगम रायपुर में चालक का कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 22.06.25 के सुबह 7.00 बजे गुढ़ियारी स्थित पहाड़ी चौक सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने गया था। सब्जी खरीदने के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के शर्ट के जेब में रखा ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया, प्रार्थी द्वारा अपने फोन की पतातलाश की जा रही थी कि इसी दौरान अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी के चोरी हुए मोबाइल फोन से ऑनलाईन फोन-पे के माध्यम से 99000 रूपये निकाल लिये गये।
इसी दौरान एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की सायबर विंग द्वारा प्रार्थी के चोरी हुए मोबाइल फोन से ऑनलाईन फोन-पे के माध्यम से जिस मोबाइल नम्बर एवं बैंक खातों में पैसों को स्थानांतरण किया गया था उसके संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने का प्रयास किया जा रहा था। टीम के सदस्यों द्वारा सभी बैंग खाते एवं मोबाइल नम्बरों के संबंध में समस्त जानकारी एकत्रित की गई, जिसमें पाया गया कि फोन-पे के माध्यम से स्थानांतरित की गई रकम विभिन्न बैंक खातों से होते हुए एटीएम के माध्यम से कलकत्ता पश्चिम बंगाल में निकाला गया है। जिस पर टीम के सदस्यो द्वारा अंतिम बैंक खाता के धारक के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं बैंक खाता कोलकाता पश्चिम बंगाल निवासी मुकेश कुमार का होना पाया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उनि मुकेश सोरी के हमराह 10 सदस्यीय टीम को कोलकाता पश्चिम बंगाल हेतु रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा कोलकाता पश्चिम बंगाल पहुंच कर लगातार कैम्प कर मुकेश कुमार के बैंक खाता एवं बैंक खाता में रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर का उपयोग करने वाले शेख सुलेमान उर्फ राजन एवं अंकित शर्मा को पकड़ा गया एवं उनसे पूछताछ में टीम के सदस्यों को पश्चिम बंगला एवं साहेबगंज झारखण्ड के 1 गिरोह के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई जो प्रार्थियों के चोरी के मोबाइल फोन से उनके बैंक में जमा रकम को ऑनलाईन फोन-पे अथवा पेटिएम के माध्यम से विभिन्न बैंको में स्थानांतरित कर ए.टी.एम. से निकाल लिया करते थे।
टीम के सदस्यों द्वारा पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड में हफ्तों कैम्प कर प्रकरण में संलिप्त गिरोह के अन्य 4 आरोपी यासीन कुरैशी, विकास महतो, पिन्टू मोहले एवं सागर मण्डल को पकड़ा गया। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों के गिरफ्तार के लिए टीम के द्वारा लगातार दीगर प्रांतो में छापेमारी कार्रवाई की जा रही है।
*ये हैं गिरफ्तार आरोपी
*1. विकास महतो उम्र 33 साल निवासी महाराजपुर नया टोला थाना कल्याणी जिला साहेबगंज झारखण्ड।*
*2. यासीन कुरैशी उम्र 34 साल निवासी कुलीपाड़ा थाना व जिला साहेबगंज झारखंड।*
*3. शेख सुलेमान उर्फ राजन उम्र 29 साल निवासी जे-127 शेरखान मैदान के पास थाना गार्डनरिच जिला 24 परगना जिला कलकत्ता पश्चिम बंगाल।*
*4. अंकित शर्मा उम्र 23 साल निवासी एफ 62 गार्डनरिच मारिया थाना गार्डन रिच जिला 24 परगना पश्चिम पश्चिम बंगाल।*
*5. सोनू कुमार मंडल उम्र 18 साल निवासी मिर्जा चौकी महादेववरन थाना मिर्जा चौकी जिला साहेबगंज झारखंड।*
*6. पिंटू कुमार मोहले उम्र 18 साल पता मिर्जा चौकी महादेव वरन थाना मिर्जा चौकी जिला साहेबगंज झारखंड।*
कार्रवाई में इनकी रही भूमिका
कार्रवाई में निरीक्षक बीएल चंद्राकर थाना प्रभारी गुढ़ियारी, एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उनि मुकेश सोरी, स उ नि अतुलेश राय, प्र.आर. संतोष वर्मा, रविकांत पाण्डेय, महेन्द्र राजपूत, सुरेश देशमुख, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. राकेश पाण्डेय, प्रमोद बेहरा, हिमांशु राठोड़, आशीष राजपूत, राहुल गौतम तथा थाना गुढ़ियारी से उनि कैलाश केशरवानी, प्र.आर. घनश्याम सिंह ठाकुर, उमेश पटेल एवं थाना तेलीबांधा से प्र.आर. प्रमोद पाणी की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।