प्रधानमंत्री मोदी को मिला नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
PM Modi awarded

नई दिल्ली। नामीबिया की राजधानी विंडहोक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 9 जुलाई, 2025 को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस’ से नवाज़ा गया। यह सम्मान नामीबिया की स्वतंत्रता के बाद वर्ष 1995 में स्थापित किया गया था और यह वेल्वित्शिया मिराबिलिस नामक प्राचीन रेगिस्तानी पौधे के नाम पर रखा गया है, जो साहस, दृढ़ता और दीर्घायु का प्रतीक है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत बड़े पैमाने पर किया गया—समारोह में 21 तोपों की सलामी, भारत का राष्ट्रीय गीत, और विंडहोक स्थित स्टेट हाउस में पारंपरिक अभिवादन शामिल थे। साथ ही मोदी ने “हीरोज़ एकर” पर पुष्पांजलि अर्पित कर नामीबिया के राष्ट्रिय नायकों को श्रद्धांजलि दी।
इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद पीएम मोदी ने कहा: “वेल्वित्शिया मिराबिलिस से सम्मानित होना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं नामीबिया की राष्ट्रपति, सरकार और जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, और इसे मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूँ।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस सम्मान से भारत-नामीबिया साझेदारी “हीरों की तरह चमकेगी।”
यह मोदी का 27वाँ अंतरराष्ट्रीय सम्मान है और इस यात्रा के दौरान चौथा पुरस्कार भी। नामीबियाई राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी‑नदैतवाह ने उल्लेख किया कि मोदी ने सामाजिक‑आर्थिक विकास, शांति और न्याय को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
मोदी की यह यात्रा अफ्रीका की पांच देशों की राजनयिक यात्रा का अंतिम पड़ाव थी। दोनों देशों के बीच इस यात्रा के दौरान डिजिटल तकनीक, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और खनिज क्षेत्र में चार महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए, जिससे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत आयाम मिले।