कर्णेश्वर धाम में उमड़े श्रद्धालु, हर-हर महादेव के उदघोष से गुंजा वातावरण

कर्णेश्वर धाम में उमड़े श्रद्धालु, हर-हर महादेव के उदघोष से गुंजा वातावरण

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को कर्णेश्वर धाम में भक्तों की भीड़  उमड़ी।सुबह से ही श्रद्धालुओं ने भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया।ग्यारहवीं शताब्दी में राजा कर्णराज द्वारा महानदी के तट पर निर्मित  ऐतिहासिक कर्णेश्वर मन्दिर में तड़के से ही दूर दूर से आये कांवरियों की लंबी कतार मन्दिर परिसर में देखने को मिली। शिव भक्तों ने कतारबद्ध होकर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर बेलपत्र,धतूरा,शमी आदि पूजन सामग्री अर्पण किया।

हर हर महादेव और ओम नमः शिवाय के जयकारों से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया था। परम्परानुसार प्रसादी का वितरण श्रद्धालुओं को किया गया। दूसरे सोमवार को खीर पूड़ी का वितरण वानिका साहू,महेश्वरी साहू,सेवक राम साहू के द्वारा प्रदान किया गया। मन्दिर के व्यवस्थाओ में ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता सचिव भरत निर्मलकर, सह सचिव रामभरोस साहू,मोहन पुजारी, कलम सिंह पवार,रवि भट्ट,हनी कश्यप, छबि ठाकुर,योगेश साहू,महेंद्र कौशल,गगन नाहटा, डोमार मिश्रा, विनोद पूरी गोस्वामी, संतु साहू आदि जुटे रहे।